झारखंड में अभ्यर्थियों के लिए सरकार लेकर आई बड़ी खुशखबरी…इन पदों पर होगी बंपर बहाली
The government has brought great news for the candidates in Jharkhand... there will be bumper recruitment on these posts

झारखंड में पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राज्य की हेमंत सरकार अब पुलिस बल के विभिन्न इकाईयों में बंपर बहाली करने वाली है.
राज्यपाल ने दी स्वीकृति
बता दें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पुलिस, कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 को स्वीकृति दे दी है. इसके बाद गृह विभाग ने इससे संबंधित गजट भी जारी कर दिया है. इसके तहत पुलिस (जिला/इकाई) पुलिस (झारखंड सशस्त्र पुलिस), पुलिस (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल) सहित कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) तथा उत्पाद सिपाही की सीधी नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा पर होगी.
ये होगी आवेदन करने की न्यूनतम आयु
सभी पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होगी. शारीरिक मापदंड सामान्य/बीसी/इडब्ल्यूएस के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर व सीना 81 सेंटीमीटर, जबकि एससी/एसटी के लिए क्रमश: 155 सेंटीमीटर तथा 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. महिलाओं की सभी कोटि के लिए ऊंचाई 148 सेंमी तथा सीना पर नियम लागू नहीं होगा. पुरुषों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के लिए छह मिनट व महिलाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ के लिए 10 मिनट निर्धारित किया गया है. शारीरिक मापदंड/दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के पात्र होंगे.
महिलाओं के लिए इतने सीट आरक्षित
पुलिस में आरक्षित एवं अनारक्षित कोटि का 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होगा. गृह रक्षक प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों के लिए संपूर्ण रिक्ति का 50 प्रतिशत पद सुरक्षित रहेगा. झारखंड पुलिस अंतर्गत वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत सहायक पुलिस को सभी रिक्ति में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगा.