बेगुसराय गोलीकांड का झारखंड कनेक्शन : डॉन जैसा खौफ फैलाना चाहता था…इसलिए खुलेआम बरसायी गोली….जानिये घटना की इनसाइट

बेगूसराय। फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर गोलियां बरसाने वाला सरफिरा पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मामले में कुल 8 एफआईआर दर्ज की गईं थी। पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए CCTV के मदद से आरोपियों की फोटो निकाली थी। इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF की टीम बनाई गई थी. STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग टीमों की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी के अनुसार घटना को वर्चस्‍व के लिए दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया गया।

पुलिस ने गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहएसपी के अनुसार घटना को वर्चस्‍व के लिए दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया गया।चान बेगूसराय के रहने वाले चुनचुन कुमार, केशव कुमार उर्फ नागा और युवराज सिंह के अलावा हाजीपुर के रहने वाले सुमित कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, केशव कुमार ही घटना का मास्टरमाइंड था। गुरुवार शाम को वो हथिदह स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर देवघर अपनी बुआ के घर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे झाझा रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया है। केशव कुमार एफसीआई ओपी थाना क्षेत्र के बीच गांव का रहने वाला है. वह रांची भागने की फिराक में था। इन अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग का मकसद पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाना था. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की लोकेशन की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से हुलिया और पहने हुए कपड़ों को मिलाया जा रहा है।

इस मामले में फॉरेंसिक विभाग की भी मदद ली जा रही है. बेगूसराय पुलिस ने गोलीबारी और एक शख्स की हत्या के मामले में इन 4 आरोपियों की संलिप्तता का सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.

पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है. मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे चार थाने क्षेत्रों में करीब 30 किलोमीटर तक गोलीबारी करने वाले इन आरोपियों को साजिश में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस ने इस गोलीकांड का खुलासा तो कर दिया है, लेकिन जांच अभी जारी है।बेगूसराय से पटना तक करीब 40 मिनट तक हुई इस गोलीबारी (Begusarai Shootout) में एक की मौत हो गई। जबकि, 10 अन्‍य घायल हो गए। घटना के बाद उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस ने भी संदिग्‍धों की तस्‍वीरें जारी कीं। इस बीच राजनीति भी खूब गर्म रही।

Related Articles