कोई अनहोनी ना हो जाये ! यहां शराबियों ने सड़क को बना दिया है शराब का अड्डा …. शाम ढलते ही खुलेआम छलकाये जाते हैं जाम….महिलाओं का घर से निकलना दूभर

धनबाद। ...सड़क पर छलकता जाम….पैग पर पैग बनाते बिगडैल नवाब…और भद्दी-भद्दी फब्तियां…ये नजारा किसी मयखाने का नहीं, बल्कि धनबाद से बिनोद बिहारी चौक के आसपास के इलाके का है। चौक से महज 100-200 मीटर की दूरी पर ही सड़कों पर शराब की महफिल सज जाती है। सड़क पर जगह-जगह शराबी चौकड़ी जमाये जाम छलकाते आये दिन आपको नजर आ जायेंगे। हैरानी की बात ये है कि कोयलांचल के इस व्यस्ततम इलाके में इस तरह से असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर पुलिस की कभी सख्ती नहीं दिखती।

आलम ये है कि शाम ढलते ही पूरा इलाका शराबियों के कब्जे में आ जाता है। लिहाजा, रास्तों से महिलाओं और लड़कियों का गुजरना दूभर हो जाता है। शराब पीकर झगड़ना, शराब की बोतलों को सड़क पर ही फोड़ देना आये दिन की बात हो गयी है। जिस जगह पर शराबखोरी खुलेआम चलती है, उससे महज कुछ ही दूरी पर विशाल मेगा मार्ट और वी मार्ट जैसे शापिंग माल, बावजूद प्रशासन की तरफ से लोगों की सुविधाओं की सुध लेने वाला कोई सामने नहीं आया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इन रास्तों से शाम होेते ही गुजरना दूभर हो जाता है। शराबी खुलेआम डिवाइडर पर बैठकर शराब पीते हैं, तो वहीं कुछ नवाबजादे कार में बैठक जाम छलकाते हैं। स्थानीय लोगों ने कई दफा समझाने की कोशिश की, तो शराबी उनसे ही उलझ पड़े। लोगों का कहना है कि अगर अभी भी प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखायी, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles