झारखंड: 60 अफसरों के लिए होली के पहले आयी बुरी खबर, कई अफसरों की वर्दी और कुर्सी खतरे में, जानिये क्या है पूरा मामला
Jharkhand: Bad news for 60 officers before Holi, uniform and chair of many officers in danger, know what is the whole matter

Jharkhand CBI : भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपी अफसरों को समन जारीकर दिया है। जानकारी के मुताबिक कुल 60 अफसरों को समन किया गया है। इन सभी पर द्वितीय जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) नियुक्ति घोटाले का आरोप है।
अदालत ने 15 अप्रैल की तारीख को इस मामले में सभी आरोपितों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है।सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में 60 लोक सेवकों के खिलाफ समन जारी किया है।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर शुक्रवार को संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि पूरी जांच मं 12 साल से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान कई बड़े अफसर बन गये।
इससे पहले अक्टूबर 2024 में सीबीआई ने जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सहित 60 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में 28 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें कई अधिकारी वर्तमान में प्रोन्नति पाकर एसपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।
आपको बता दें कि जेपीएससी नियुक्ति घोटाले की प्राथमिकी सात जुलाई 2012 को दर्ज की गई थी। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच में सामने आया कि इस घोटाले में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके चलते अयोग्य उम्मीदवारों को सरकारी सेवाओं में जगह मिली।
इन बड़े नामों पर गिरी गाज सीबीआई की चार्जशीट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिन पर अदालत ने संज्ञान लिया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
• जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष: दिलीप प्रसाद
• तत्कालीन वरीय सदस्य: गोपाल प्रसाद सिंह
• सदस्य: शांति देवी, राधा गोविंद
• परीक्षा नियंत्रक: एलिस उषा रानी
• असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर: अरविंद सिंह
• इंटरव्यू एक्सपर्ट: प्रो. नंदलाल
• परीक्षक: डॉ. मुनींद्र कुमार तिवारी, रघुवीर सिंह तोमर, डॉ. शिव बहादुर सिंह, प्रो. ओंकारनाथ सिंह, डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला, प्रो. अमरनाथ सिंह
• अन्य प्रमुख नाम: डॉ. दीनानाथ सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ. रवि प्रकाश पांडेय, डॉ. बंशीधर पांडे, दिवाकर लाल श्रीवास्तव
क्या है आगे की प्रक्रिया? सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपितों को 15 अप्रैल को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। इस मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई अपने सबूत और गवाह पेश करेगी। अदालत में आरोप तय होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।