झारखण्ड : चतरा में बड़ा भ्रष्टाचार : एसडीओ कार्यालय का कम्प्यूटर ऑपरेटर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया

Jharkhand: Major corruption in Chatra: Computer operator of SDO office caught red handed taking bribe of 10 thousand rupees

चतरा में एसडीओ कार्यालय का कम्प्यूटर ऑपरेटर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया है.मामला सिमरिया एसडीओ कार्यालय का है जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कम्प्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10,000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आफताब अंसारी को अपने साथ हजारीबाग ले गई है.बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर ने 40 हजार रुपये घूस मांगा था.

जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत शिला गांव निवासी अनिल कुमार से लंबित भूमि के विवाद में पक्ष में निर्णय कराने के नाम पर आफताब अंसारी ने 40,000 रुपये की मांग की थी.

वह पहली किश्त के रूप में 10,000 रुपये ले रहा था तभी एसीपी ने उसे दबोच लिया.

एसीबी के एसपी आरिफ इकराम ने आफताब अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं.

गौरतलब है कि सोमवार को एसीबी ने एक मुखिया को 10,000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट्स है कि झारखंड में सबसे ज्यादा घूसखोरी राजस्व एवं भू-सुधार विभाग में होती है.

पक्ष में फैसला लिखवाने का दिया था झांसा

एसीबी द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक चतरा जिला के सिमरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत ईचाक गांव के रहने वाले 29 वर्षीय अनिल कुमार ने भूमि सुधार विभाग में उप-समाहर्ता (सिमरिया कोर्ट) में अपील की थी.

इस केस में दोनों पक्षों का बयान दर्ज कराया जा चुका है.

इस केस में उप-समाहर्ता का फैसला आना बाकी है. अनिल कुमार जब इस केस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उप-समाहर्ता (भूमि सुधार) के दफ्तर में स्टेनो आफताभ अंसारी से मिले तो उसने आवेदक के पक्ष में निर्णय लिखवा देने का झांसा देकर 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी.

अनिल कुमार घूस नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने हजारीबाग एसीबी में शिकायत कर दी. जांच के बाद मामला सही पाया गया.मंगलवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए 35 वर्षीय आफताब अंसारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles