Bird flu in Maharashtra: 6,831 मुर्गियों के मौत से मचा हड़कंप…

Bird flu in Maharashtra:

Bird flu in Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. विदर्भ (Vidarbha) में हजारों मुर्गियों की रहस्यमयी मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. कारंजा (Karanja) तालुका के खेर्डा (जिरापुरे) गांव के एक पोल्ट्री फार्म में 8,000 में से 6,831 मुर्गियों की मौत हो गई, जिसके बाद मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. अब 27 फरवरी को आई प्रयोगशाला रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह मौतें बर्ड फ्लू (Bird flu) संक्रमण के कारण हुई हैं .H5N1 वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Bird flu continues to wreak havoc in Maharashtra, panic created due to death of 6,831 chickens in Kherda village

Bird flu in Maharashtra: मिली जानकारी के अनुसार 20 से 25 फरवरी के बीच पोल्ट्री फार्म में लगातार मुर्गियों की मौत हो रही थी, मृत मुर्गियों के सैंपल अकोला की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए इसके बाद पुणे स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान और भोपाल की प्रयोगशाला में भी विस्तृत जांच हुई. जांच रिपोर्ट में H5N1 वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई.

Bird flu continues to wreak havoc in Maharashtra, panic created due to death of 6,831 chickens in Kherda village

Bird flu in Maharashtra:पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया जारी

फिलहाल पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों की आवाजाही और बिक्री पर रोक लगा दी गई है और हर तालुका में तहसीलदार की निगरानी में विशेष समितियां गठित की गई है. वहीं जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज करने का अभियान तेज कर दिया है. वहीं शेष मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया जारी है.

Bird flu continues to wreak havoc in Maharashtra, panic created due to death of 6,831 chickens in Kherda village

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ..

Related Articles