गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा…महीने की शुरुआत में मंहगाई का झटका

Gas cylinder prices increased... Inflation shock at the beginning of the month

नई दिल्ली। देशभर में गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखा गया है। पिछले दो महीनों के बाद, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में यह कीमत अब 1803 रुपए, कोलकाता में 1913 रुपए और मुंबई में 1755.50 रुपए हो गई है। वहीं, चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 5.5 रुपए बढ़कर 1965 रुपए हो गई है।

पिछले दो महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अब मार्च के महीने में कीमतों में वृद्धि हुई है। इससे पहले, जनवरी और फरवरी में इन कीमतों में कटौती देखी गई थी। दिल्ली और मुंबई में 21.5 रुपए तक की कमी आई थी, जबकि कोलकाता में 20 और चेन्नई में 21 रुपए की कटौती हुई थी।

वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले एक साल से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 9 मार्च 2024 को होली के त्योहार से पहले सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की थी। मार्च के पहले दिन, दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और दक्षिण भारत में 818.50 रुपए रही। पिछले साल अगस्त में भी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी।

Related Articles