किंग कोहली की विराट वापसी! पाकिस्तान के खिलाफ शतक, अब एक और रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में कोहली ने दमदार शतक जमाकर अपनी क्लास साबित कर दी। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने न सिर्फ मुकाबला जीता, बल्कि सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली। अब सभी की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं, जहां उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान रचने का सुनहरा मौका होगा।
कोहली तोड़ेंगे शिखर धवन का रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाजों में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी शिखर धवन के नाम दर्ज है। धवन ने इस टूर्नामेंट में 10 पारियों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। वहीं, कोहली अब तक 14 पारियों में 651 रन बना चुके हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इतना ही नहीं, कोहली इस मैच में महज 5 रन बनाते ही सौरव गांगुली (665 रन) को भी पीछे छोड़ देंगे, जो फिलहाल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की शानदार सेंचुरी
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में पड़ोसी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। 111 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस पारी में कोहली ने 7 चौके जड़े और आखिर तक क्रीज पर डटे रहे।
कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, जबकि श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी निभाई। मैच के अंत में उन्होंने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में फैंस कोहली से फिर से एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं। क्या किंग कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे? इसका जवाब जल्द ही मिलने वाला है!









