CM सोरेन की प्राइमरी स्कूलों को बड़ी सौगात…झारखंड के 28,995 स्कूलों को आज मिलेगा टैबलेट
CM Soren's big gift to primary schools... 28,995 schools in Jharkhand will get tablets today

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार यानी आज राज्य के 28,995 प्राइमरी स्कूलों को टैबलेट देंगे। रांची के 12 और अन्य जिलों के छह-छह स्कूलों को समारोह में टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं, अन्य स्कूलों को 264 प्रखंड कार्यालयों में टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। गिरिडीह के सबसे ज्यादा 2776 स्कूलों को, जबकि लोहरदगा के सबसे कम 417 स्कूलों को टैबलेट मिलेगा। रांची के 1456 स्कूलों को टैबलेट मिलेगा। ये वैसे स्कूल हैं जहां पहली से पांचवीं (प्राइमरी) की पढ़ाई होती है और इनमें 30 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का नामांकन है।
स्कूल की परिसंपत्ति होगा टैबलेट
टैबलेट मिलने के बाद प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक उसकी सुरक्षा के लिए जवाबदेह होंगे। उसके फिजिकल डैमेज, चोरी, गुम आदि होने कीस्थिति में यह संबंधित शिक्षक से वसूलनीय होगी। यह टैबलेट स्कूल की परिसंपत्ति होगी।
इस काम के लिए किया जाएगा उपयोग
शिक्षक टैबलेट का प्रयोग बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुश्रवण, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के कार्यों के लिए करेंगे।