बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा…देखिए लिस्ट, किसे कौन-सा विभाग मिला
Departments were divided among ministers in Bihar...see the list, who got which department

Bihar cabinet expansion: बिहार में नीतीश कैबिनेट में शामिल 7 नये मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को कृषि और खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कला संस्कृति और पथ निर्माण विभाग उनसे ले लिया गया है। वहीं, डॉ. प्रेम कुमार को सहकारिता मंत्री बनाया गया है। संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन मंत्री बनाया गया है।
मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा