झारखंड विधानसभा ब्रेकिंग: स्कूलों में रसोईया को बढ़ा हुआ मानदेय जल्द मिलेगा, विपक्ष के सवाल पर मंत्री ने कहा…
Jharkhand Assembly Breaking: Cooks in schools will soon get increased honorarium, on opposition's question the minister said...

Jharkhand Vidhansabha News: झारखंड विधानसभा के प्रश्नकाल में आज स्कूलों में काम कर रहे रसोईया के मानदेय का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन तैयार करने वाले रसोईया को प्रतिमाह 1 हजार रुपये कम मानदेय मिलने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने पूछा कि स्कूलों में काम कर रहे रसोईया को अभी भी सिर्फ 2000 रुपये प्रतिमाह ही भुगतान हो रहा है, जबकि उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की बात कही गयी थी। जवाब में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन को आश्वस्त किया है कि जल्द ही तीन हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय रसोईया को दिया जायेगा।
इससे पहले विधायक अमित यादव ने इचाक की घटना और मंत्री इरफान अंसारी के विवादास्पद बयान का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस बयान के लिए इरफान अंसारी से माफी मांगने की मांग की। सदन में प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ, विपक्ष की तरफ से इचाक की घटना पर हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले में प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये गये।