21 फरवरी को झारखंड दौरे पर आएंगे कांग्रेस प्रभारी के. राजू

Congress in-charge K. Raju will visit Jharkhand on 21 February

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू 21 फरवरी को पांच दिवसीय दौरे पर रांची आने वाले हैं. नए प्रभारी का स्वागत कांग्रेस भवन में होगा.
बता दें कि के. राजू 22 फरवरी को कोल्हान दौरे पर जाएंगे.

इसके बाद नवनियुक्त प्रभारी के राजू 23 को ही सीएम आवास में गठबंधन विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. जिसके बाद वे फिर अगले दिन हजारीबाग दौरे पर जाएंगे.

25 फरवरी को दक्षिणी छोटानागपुर के जिला अध्यक्षों प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. और शाम में इसी दिन दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
बता दें कि इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दी है.

Related Articles