जयराम महतो का बड़ा ऐलान, मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों के लिए करने जा रहे हैं ये काम, रिजल्ट आते ही होंगे मालामाल…
Jairam Mahato's big announcement, he is going to do this work for the Matric-Inter candidates, they will be rich as soon as the results come...

Jairam Mahto । झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा चल रही है। इस बीच विधायक जयराम महतो ने होनहार छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जयराम महतो ने कहा है कि जो भी छात्रा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में डुमरी से मेरिट लिस्ट यानि टॉप 10 में आयेंगे, उन्हें नकद पुरुस्कार से सम्मानित करेंगे।
ताकि, ये राशि उनके लिए आगे काम आ सके। जयराम महतो ने कहा है कि फरवरी और मार्च माह की अपनी सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा उन छात्र-छात्राओं में बांटेंगे, जो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में डुमरी के मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में आएंगे। लिहाजा, कुल 20 छात्र-छात्राओं में राशि बंटेगी।
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक होनहार परीक्षार्थियों को 15 हजार के आसपास की राशि वितरित की जायेगी। दरअसल विधायक की सैलरी 60 हजार रुपये प्रति माह है। वहीं भत्ता मद में हर माह मिलने वाले 95 हजार रुपये और भोजन मद के 40 हजार रुपये को मिलाकर कुल राशि 1.95 लाख होगी।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रत्येक होनहार छात्रों को उनकी मेरिट सूची के आधार पर 25 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक वितरित विधायक की तरफ से की जायेगी। हालांकि राशि को लेकर अभी विधायक जयराम महतो ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
आपको बता दें कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर विधायक शुरु से ही जागरूक रहे हैं। उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि वो छात्रों के लिए एक बड़ी लाइब्रेरी भी तैयार करेंगे। ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए किताबों की कमी ना हो।
इसके लिए उन्होंन तैयारी भी शुरू कर दी है। अपने चाहने वालों से भी उन्होंने किताब बतौर उपहार मांगा था, ताकि उसका संकलन कर लाइब्रेरी का रूप दिया जा सके।