झारखंड: सड़क पर कचरा फेंका तो लगेगा जुर्माना, शुल्क नहीं देने वाले पर दर्ज होगा केस, लिया गया बड़ा फैसला

Jharkhand: Fine will be imposed if garbage is thrown on the road, case will be registered against those who do not pay the fee, big decision taken

Jharkhand News। सड़क पर कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं है। सड़क पर गंदगी फेकते पकड़े गये तो आपको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। दरअसल जमशेदपुर के दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में ग्राम सभा में महापंचायत आयोजित की गयी।

 

महापंचायत में कई अहम फैसले लिये गये। इसमें सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही सफाई शुल्क जमा नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसका एक स्वर में समर्थन किया।

 

साथ ही पंचायत में रहने वाले प्रत्येक घर के लोगों को मासिक 60 रुपये देना होगा। इसके अलावा दुकानदारों को 150 रुपये से 250 रुपये मासिक सफाई शुल्क देना होगा। जो लोग शुल्क नहीं देंगे उनके ऊपर पंचायत मुकदमा दर्ज करेगी। मुखिया ने कहा कि पंचायत की ओर से तैयार की गई ड्रीम टीम की महिलाएं साफ-सफाई के अपनी भूमिका निभा रही थी मगर कई दुकानदारों की ओर से शुल्क देने में आना-कानी करने के चलते साफ-सफाई का कार्य प्रभावित हो गया है।

 

महापंचायत के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, मुखिया सरस्वती टुडू, ग्राम प्रधान सालकु सोरेन, सांको माझी समेत भारी संख्या में ग्रामीण व आसपास के दुकानदार उपस्थित थे। ग्राम सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

Related Articles