झारखंड: 91 हजार से ज्यादा घरों की बत्ती हो सकती है गुल, जानिये इन घरों की बिजली काटने की क्यों है तैयारी

Jharkhand: Power of more than 91 thousand houses may go off, know why there is preparation to cut electricity of these houses.

Jharkhand News। अगर आप बिजली उपभोक्ता है, तो ये आपके लिए काफी काम की खबर है। रांची के हजारों बिजली उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है। राजधानी के 91 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काटने की प्लानिंग की है। विभाग जल्द इस मुद्दे पर एक्शन लेने की तैयारी में है।

 

शहर में 3 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं की संख्या है जिसमें से 2 लाख 80 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लग चुका है। जिसमें से 91 हजार उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में है। माइनस बिल वाले ये वैसे उपभोक्ता है, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर की सेवा लग चुकी हैं।

 

अगर उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते है तो विभाग उपभोक्ताओं के घरों का बिजली कनेक्शन काट देगा। हालांकि विभाग की लापरवाही के कारण ये नयी परेशानी हुई है। जानकारी के मुताबिक लापरवाही की वजह से राजधानी के 91 हजार उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में पहुंच गया है।

 

मार्च तक राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य लिया गया था, लेकिन विभाग और एजेंसी की लापरवाही के कारण यह काम मार्च में भी पूरा नहीं हो पाएगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर लाखों उपभोक्ताओं को विभाग ने एक-एक साल तक बिजली बिल नहीं दिया।

 

अगर बिजली काटने की नौबत आयी तो बिजली विभाग उपभोक्ताओं के घरों तक आने के बजाय सीधे सब डिविजन कार्यालय से ही कनेक्शन काट देगा। चिंता की बात येहै कि स्मार्ट मीटर तो लगा दिया गयाहै, लेकिन उसे आपरेट करना ही कई लोगों को नहीं आता, जिसकी वजह से समय पर बिल का भुगतान नहीं हो पाता है। ऐसे में विभाग को भी इसे लेकर एक्शन पहले जागरुकता फैलाने की जरूरत है।

Related Articles