महाकुंभ की यात्रा करने वालों के लिए रेलवे लेकर आया ये दो विकल्प…यात्रा होगी आसान

प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है. वहीं इनरनेट पर कई अफवाहें भी फैल रही है. प्रयागराज स्टेशन बंद होने की अफवाह इंटरनेट पर फैलाई जा रही है। यात्री इस पर ध्यान न दें। यात्रियों की सुविधा के लिए हर चार मिनट पर ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे, राज्य प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
प्रयागराज समेत रामबाग, सुबेदारगंज, फाफामऊ, झूसी जैसे आठ स्टेशन पर 45 कियोस्क गाइड बहाल किए गए हैं। यह जानकारी एडीअरएम आपरेशन विनीत कुमार व सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान बाहर से आनेवाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण जिन यात्रियों को यात्रा में असुविधा हो रही है। उनके लिए तात्कालीक दो सुविधाएं बहाल की गई हैं।
कंफर्म टिकट के बाद भी अगर भीड़ की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क कर वैकल्पिक ट्रेन से यात्रा की अनुमति ले सकते हैं। अगर दूसरी ट्रेन में भी ऐसी समस्या है तो उन्हें फुल रिफंड किया जाएगा।