सफाई में क्या बोले हजारीबाग सदर के पूर्व SDO, पत्नी को जिंदा जलाने का है आरोप

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को आज हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया. पेशी से पहले उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शारीरिक जांच के लिए ले जाया गया. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

‘हर सिक्के के दो पहलू होते हैं’

वहीं जेल जाने से पहले पूर्व एसडीओ ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा इस मामले में सिक्के के दूसरे पहलू को नहीं देखा गया है. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. पहले पहलू पर बहुत ज्यादा दुष्प्रचार हुआ है. वहीं उनके अधिवक्ता राजकुमार राजू ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर जमानत के लिए अर्जी दी जाएगी.

गौरतलब है कि रविवार देर शाम को अशोक कुमार को रांची के बिरसा चौक से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें चरही गेस्टहाउस में रखा गया था.

बता दें कि  31 जनवरी को हजारीबाग व्यवहार न्यायालय ने अशोक कुमार की आग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर लगातार कोशिश कर रही थी.

Related Articles

close