झारखंड: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे रुकी रही, मचा हड़कंप, अफसरों की टीम मौके पर पहुंची तो….

Railway News: वंदे भारत एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे तक कुरहागढा स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा से कैरेज विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन प्रभावित होने से धनबाद कंट्रोल रूम तथा अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी।
जानकारी के मुताबिक कोडरमा-हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण कुरहागढ़ा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस काफी देर तक खड़ी रही। घटना के कारण हजारीबाग टाउन और कोडरमा के बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा।
बताया जाता है कि हटिया से आसनसोल जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस का इंजन तथा उसके पीछे के कोच का बफर एक दूसरे पर चढ़ गया। घटना रविवार की शाम 6:20 बजे पदमा स्टेशन पर हुई. घटना के बाद रेलकर्मियों ने सुरक्षा कारणों से इंटरसिटी का परिचालन रोक दिया।
इस वजह से रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को कुरहागढ़ा स्टेशन पर रोक दिया गया। विभागीय आदेश पर बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया। यान के कर्मचारी इंटरसिटी में खराबी को दूर किया. रात करीब 10 बजे परिचालन सामान्य किया जा सका।