इस वेलेंटाइन अगर अपने प्यार का इजहार करने के लिये देख रहे खास डेस्टिनेशन तो भारत की इन जगहों को करें अपनी लिस्ट में शामिल

प्यार का इजहार करने के लिए सिर्फ सही इंसान ही नहीं, सही समय और सही जगह का होना भी बहुत जरूरी होता है. वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे वो खास मौका होता है जब आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कह सकते हैं.

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रपोजल आम तरीके से हटकर हो और आपके पार्टनर के लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाए, तो इसकी प्लानिंग आपको खास तरीके से करनी होगी.अक्सर लोग प्रपोजल के लिए गोवा, उदयपुर, शिमला या मनाली जैसी जगहों को चुनते हैं, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर और शांति व प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर किसी ऑफ-बीट जगह पर प्रपोज करना चाहते हैं, तो आपके पास कई यूनिक ऑप्शन हैं. यहां हम आपको ऐसी 4 अनदेखी और रोमांटिक जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं.

1. चोपता, उत्तराखंड


अगर आप अपने पार्टनर को किसी हसीन वादी में शांत और खूबसूरत माहौल में प्रपोज करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के चोपता से बेहतर कोई जगह नहीं. ये जगह हरे-भरे जंगलों, बर्फीले पहाड़ों और खुले आसमान के लिए मशहूर है. आप तुगनाथ ट्रेक के दौरान पहाड़ों की ऊंचाई पर अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. यहां से दिखने वाले चौखंबा, त्रिशूल और नंदा देवी पर्वत की चोटियां आपके प्रपोजल को और भी खास बना देंगी.

2. मोकोकचुंग, नागालैंड


अगर आप किसी भीड़ से दूर और बिलकुल नई जगह पर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो नागालैंड का मोकोकचुंग आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ये जगह अपने सुरम्य पहाड़ों और आदिवासी संस्कृति के लिए जानी जाती है. मोकोकचुंग की हरी-भरी वादियों में किसी खूबसूरत हिलटॉप पर प्रपोज करना एक मैजिकल एक्सपीरियंस होगा.

3. लैंसडाउन, उत्तराखंड


अगर आप एक ऐसी जगह पर अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहते हैं, जो शांत, रोमांटिक और प्रकृति से भरपूर हो, तो लैंसडाउन आपके लिए परफेक्ट जगह है. ये जगह देवदार और ओक के घने जंगलों से घिरी हुई है, जहां आपको एक अलग ही सुकून मिलेगा. आप भुल्ला ताल के किनारे या किसी पहाड़ी व्यू पॉइंट से सनसेट के दौरान अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

4. चंद्रताल झील, हिमाचल प्रदेश


अगर आप अपने प्रपोजल को सबसे रोमांटिक और अनोखा बनाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश की चंद्रताल झील से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. ये झील समुद्र तल से 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां का नजारा किसी सपने से कम नहीं लगता. रात के समय जब आसमान हजारों सितारों से भरा होता है, तब इस झील के किनारे अपने प्यार का इजहार करना किसी जादू से कम नहीं लगेगा.

Travel : अगर बसंत ऋतु के मौसम में बना रहे हैं घूमने का प्लान,तो लिस्ट में शामिल करें यह डेस्टिनेशन

Related Articles