दो नक्सली ढेर: चाईबासा में पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ , सर्च अभियान जारी

Two Naxalites killed: Fierce encounter between police and Naxalites in Chaibasa, search operation continues

Chayibasa। झारखंड के चाईबासा जिले से बड़ी खबर  आ रही है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. जिसमें दो नक्सली को मारे जाने की खबर है।.मुठभेड़ की घटना बुधवार की सुबह जिले के नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना क्षेत्र में हुई है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली को मार गिराया गया है. इसमें से एक की पहचान जोनल कमांडर संजय गंझू के रूप में हुई है. वहीं, दूसरा मारी गई महिला नक्सली एक करोड़ के इनामी अनल दा की महिला मित्र बताई जा रही है. इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है.

जिले के एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि सोनुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं.

सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान गोली लगने से दो नक्सली मारा गया. वहीं बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे जंगल को घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close