झारखंड : कल्पना सोरेन ने महिला बाल विकास समिति के साथ की बैठक…कई मुद्दो पर किया चर्चा

गांड़ेय विधायक व बाल विकास समिति की सभापति कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमवार को अपने कक्ष में समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.

कल्पना सोरेन ने बैठक की तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि विधानसभा की महिला बाल विकास समिति की बैठक में माननीय विधायकगणों के साथ विधानसभा स्थित अपने कक्ष में विचार-विमर्श किया.

आगे लिखा अबुआ सरकार के लिए महिलाओं का उत्थान और समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है. महिला बाल विकास समिति हर कदम पर महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

गौरतलब है कि 18 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा की  25 विभिन्न समितियों का पुनर्गठन किया था.  जिसमें गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को विधानसभा की महिला , बाल विकास समिति का सभापति बनाया गया था.

Related Articles