Breaking: एक करोड़ के इनामी समेत 16 नक्सली ढेर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

Breaking: 16 Naxalites killed along with a reward of Rs 1 crore, big success for security forces

BIG Breaking: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। आज के ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर किया गया है।

 

नक्सली प्रताप रेड्डी रामचंद्रा उर्फ चलपति पर एक करोड़ रूपये का इनाम था. गरियाबाद के एसपी निखिल रखेचा ने कहा कि बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें एसएलआर राइफल की तरह ऑटोमैटिक वेपन भी शामिल हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा..

नक्सलवाद को और बड़ा झटका. हमारे सुरक्षाबलों को नक्सल मुक्त भारत बनाने में बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ, ओडिशा के एसओजी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा..

गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *