दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, नेतृत्व करेंगे बवुमा

दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने पाकिस्तान और यूएई में शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लंबे समय तक चोट की वजह से बाहर रहे तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और लुंगी एनगिडी को टीम में जगह मिली है.



ऑलराउंडर वियान मुल्डर और केशव महाराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

पाकिस्तान के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे.

एनरिक नोर्टजे और लुंगी एनगिडी की वापसी
गौरतलब है कि नोर्टजे ने पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था. उन्होंने 9 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल किए थे लेकिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे.

वहीं, लुंगी एनगिडी नवंबर में ही कमर में लगी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये थे.

भारत में 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले गेराल्ड कोएट्जी श्रीलंका के खलिाफ पहले टेस्ट में कमर में लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं. इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की वनडे टीम में वापसी हो गयी है.

ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवे, कॉर्बिन बॉश और बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन का चयन नहीं हो सका. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला कराची में अफगानिस्तान स्टेडियम में खेलेगा. उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:
टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वेन डेर डूसन.

Related Articles

close