झारखंड: हेडमास्टर का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने पर भड़के परिजन, आरोपों के घेरे में शिक्षिका व क्लर्क, एक गिरफ्तार

Jharkhand: Family members angry after headmaster's body found under suspicious circumstances, teacher and clerk under allegations, one arrested

Teacher News: झारखंड के एक स्कूल हेडमास्टर का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मामला दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। जहां बगडुब्बी के जंगल में शिक्षक की बॉडी मिली थी। हेडमास्टर का नाम ब्रेनतियुस हेंब्रम है, जो मसलिया प्रखंड के उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे।

 

जानकारी के मुताबिक हेडमास्टर सदर प्रखंड के गिधनी गांव के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के दौरान परिजन काफी उग्र हो गये। आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम को रोकवा दिया और शिवपहाड़ चौक और पोस्टमार्टम हाउस के पास सड़क को जाम कर दिया। काफी देर तक लोगों को समझाने का काम हुआ, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। परिजन इस मामले में जांच की मांग कर रहे थे।

 

जांच के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म हुआ। परिजनों ने आवेदन में विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ लिपिक आनंद झा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त लिपिक को कस्टडी में ले लिया है। ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से शिक्षक की जान गई है। मामले में हेडमास्टर ने शिक्षिका और क्लर्क की शिकायत दी थी।

 

लेकिन 6 जनवरी को मिले आवेदन के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप था कि अगर जांच होती और कार्रवाई की जाची, तो शायद आज वे जीवित होते। अस्पताल प्रबंधन ने शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि परिजनों द्वारा जो आवेदन दिया गया है, उस अनुसार जांच की जा रही है। घरवालों ने इस मामले में विद्यालय के लिपिक आनंद झा की संलिप्तता जताई है, उसे कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles