Jharkhand News : JSSC CGL Exam मामले में आया नया मोड, DGP के हाथ लगे कई एविडेंस!

झारखंड में JSSC CGL परीक्षा में कथित धांधली के मामले में नई अपडेट सामने आई है. झारखंड पुलिस के पास जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के अनियमितता से जुड़े एविडेंस मिलने लगे है।

डीजीपी  अनुराग गुप्ता ने बताया कि झारखंड पुलिस के पास पिछले कुछ दिनों में अनियमित से जुड़ी 40 शिकायतें आई हैं। उनकी जांच की जा रही है। एविडेंस के तौर पर कई व्हाट्सएप चैट, फोटोग्राफ्स, मोबाइल फोन, फोन कॉल्स और कई तथ्य समेत जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई है।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से आम लोगों से एविडेंस देने के लिए एडवर्टाइजमेंट दिया गया था। जिसके बाद लगातार लोगों के इससे जुड़े शिकायत प्राप्त हो रहे है। इस जांच की मॉनिटरिंग खुद डीजीपी कर रहे हैं।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस से संपर्क करने के ईमेल, फोन नंबर और फिजिकली आकर अनियमितता से जुड़े जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सीआईडी दो केस में जांच कर रही है। एक केस कैंडिडेट की तरफ से दर्ज कराई गई है। जबकि दूसरा एफआईआर JSSC के अधिकारियों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज कराई गई है। सभी प्राप्त एविडेंस की वेरिफिकेशन की जा रही है। उसके बाद परीक्षा में अनियमितता हुई है या नहीं हुई है। उसके निष्कर्ष पर पुलिस पहुंचेगी।

Related Articles