झारखंड: सांसद-विधायक समेत 12 लोग कोर्ट से बाइज्जत बरी, 18 साल तक चले केस के बाद कोर्ट का आया फैसला, सांसद बोले…

Jharkhand: 12 people including MP-MLA were honorably acquitted by the court, the court's decision came after a case that lasted for 18 years, the MP said...

Court News: धनबाद सांसद ढुल्लू महतो को 18 साल बाद एक केस में कोर्ट ने बरी कर दिया। वहीं उनके भाई विधायक शत्रुघ्न महतो को भी कोर्ट से राहत मिली है। इस फैसले के बाद ढुल्लू महतो और शत्रुघ्न महतो ने कहा कि उन्हें शुरू से ही न्यायालय पर भरोसा था कि उन्हें न्याय मिलेगा. ढुल्लू महतो ने कहा कि तत्कालीन मंत्री जलेश्वर महतो द्वारा लगाए गए झूठे आरोप से मैं बरी हो चुका हूं।

 

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज सभी झूठे मामलों में भी मुझे बरी किया जा रहा है. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, भविष्य में भी मुझे न्याय मिलेगा। दरअसल अवैध रूप से जमा होकर झारखंड सरकार के मंत्री का पुतला फूंकने, जदयू कार्यकर्ताओं को मारपीट कर घायल करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ था।

 

मामले में सांसद ढुल्लू महतो, उनके बड़े भाई और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत 12 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। ये केस पिछले 18 वर्षों से चल रहा था, अब कोर्ट ने उस पर फैसला सुनाया है। यह फैसला एमपी-एमएलए विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत ने सुनाया है।

 

कोर्ट ने मामले में नामजद सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया था और फैसले के लिए 8 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी।आपको बता दें कि बरोरा थाना प्रभारी बीडी सिंह की शिकायत पर 25 जून 2006 को बरोरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Related Articles