ब्रेकिंग: तिरुपति मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालुओं की जान जाने की खबर, ज्यादा भीड़ होने की वजह से हादसा
Breaking: Stampede in Tirupati temple, news of loss of life of many devotees, accident due to overcrowding

Tirupate Temple Accident : देश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर से एक बड़ी खबर आ रही है। भगदड़ में कई भक्तों की जान चली गयी है। जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार शाम को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
#WATCH | Andhra Pradesh: Four people died in a stampede that occurred at Vishnu Nivasam in Tirupati during the distribution of Vaikunta Dwara Sarva Darshan tokens.
CM N Chandrababu Naidu spoke to officials over the phone about the treatment being provided to the injured in the… pic.twitter.com/655uJ7NEiK
— ANI (@ANI) January 8, 2025
वहीं घटना में 150 से ज्यादा भक्त घायल होने की खबर है।दरअसल, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के लिए कहा गया। आगे की जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे की पर चढ़ गए। इससे कई लोगों को दम घुट गया। मल्लिका नाम की एक महिला की मौत मौके पर हो गई।
बुधवार कोवैकुंठ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गुरुवार, 9 दिसंबर की सुबह से वैकुण्ठ के माध्यम से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी. इसके चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई.अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कतारों में भगदड़ मच गयी।
टीटीडी ने गुरुवार से तिरुपति के 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से वैकुण्ठ दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की थी. हालांकि, बुधवार शाम को टोकन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. भगदड़ में कई लोग बीमार पड़ गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. आशंका है कि भगदड़ में घायलों की संख्या बढ़ सकती है।