झारखंड: किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपये कम दे रही है सरकार, बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, बोले, वादा के अनुरूप 3200 रुपये क्विंटल में करें खरीदी
Jharkhand: Government is giving Rs 800 less per quintal to farmers, Babulal Marandi targeted, said, as promised, purchase at Rs 3200 per quintal

Jharkhand News: झारखंड में किसानों को वादों के अनुरूप धान की कीमत नहीं मिल रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ये आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 3200 रुपए प्रति क्विंटल की बजाय 2400 रुपया प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद रही है। किसानों के साथ वादा खिलाफी किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने साथ ही, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी किसानों से 3200 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदारी की मांग की। कांग्रेस झामुमो ने चुनाव प्रचार दौरान जनता से 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बनने के बाद 2400 रुपये पर ही खरीदारी की जा रही है… यानी प्रति क्विंटल 800 रुपए की कटौती की जा रही है।
क्रय केंद्रों पर धान की में खरीदारी में नमी का बहाना बनाकर प्रति क्विंटल 10 किलो तक कटौती की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिसके फलस्वरूप किसान बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हो रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा किसानों से किया वादा सरकार को पूरा करना चाहिये। भाजपा किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें हक दिलाने के लिए आवाज बुलंद करेगी।
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (D.B.T) के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए डीएपी पर 3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया है।