स्कूल 15 दिन बंद: कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला, जानिये कब, कहां कितने दिन रहेगी स्कूल बंद

Schools closed for 15 days: Decision to close schools due to severe cold, know when, where and for how many days schools will remain closed

School Closed : इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है। कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूली बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। लिहाजा कई राज्यों में स्कूलों में 10 से 15 दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी गयी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 01 जनवरी 2025 से ही हरियाणा में स्कूल बंद हो जाएंगे। यानी सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। पोस्ट में लिखा गया, “हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. स्कूल 16 जनवरी 2025 से सामान्य रूप से खुलेंगे।

 

हरियाणा में 15 दिन की छुट्टी 

फिलहाल जो आदेश आया है, उसके अनुसार हरियाणा में विंटर स्कूल हॉलिडे 15 जनवरी 2025 तक रहेगा। यानी कुल 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वापस, गुरुवार 16 जनवरी 2025 से स्कूल खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट का ये आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि एक अपवाद का भी जिक्र किया गया है। राज्य के सबी विद्यालयों में 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 16 जनवरी 2025 (वीरवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इस अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करें।’

 

गजियाबाद में भी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. बीते कुछ दिन से हो रही बूंदा-बांदी की वजह से तापमान में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की क्लासेस सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होंगी. हालांकि अभी यूपी सरकार ने विंटर वेकेशन को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।

 

देहरादून में 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

देहरादून जिला प्रशासन ने कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आदेश का पालन सख्ती से कराया जाए।आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा, जनवरी माह में 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार के कारण स्कूल बंद रहेंगे।मकर संक्रांति (14 जनवरी) और गुरु गोविंद सिंह जयंती (17 जनवरी) पर भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

 

राजस्थान

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा।यह आदेश सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू है।यदि कोई निजी स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हुए बच्चों को स्कूल बुलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड

झारखंड में 5 जनवरी 2025 तक सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। 5 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 6 जनवरी 2025 को खुलेंगे।

Related Articles