हेमंत सोरेन ने चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं को दिया नया टास्क, मुख्यमंत्री हुए केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल

Hemant Soren gave new task to workers after winning the elections, Chief Minister attended the Central Committee meeting

Hement Soren : विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद झामुमो उत्साह से भरी हुई है। बुधवार को रांची में झामुमो की बड़ी बैठक हुई, जिसमें कई अहम मुद्दे पर चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री ने बैठक में अपने कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए मजबूती से काम करने और प्रदेश के कोने-कोने में संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रांची में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुआ। संघर्ष से उपजी पार्टी है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा।

 

यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है। विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार।

 

आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचा मजबूत करने का काम करना है; वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक़-अधिकार देने का काम करना है। बैठक का आयोजन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से हुई. मौके पर झामुमो के सभी विधायक समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पार्टी को दूसरे राज्यों में कैसे मजबूत बनाना है इसे लेकर भी मंथन हुआ।

Related Articles