झारखंड: कब्रिस्तान को तो छोड़ दो घूसखोर बाबू, 50 हजार रुपये घूस लेते पकड़ाये, कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिए मांगे थे 70 हजार

Jharkhand: Leave the cemetery aside, bribe-taking Babu, caught taking bribe of Rs 50 thousand, had asked for Rs 70 thousand for the boundary of the cemetery.

Jharkhand ACB Trap: वाकई में रिश्वतखोरों का कोई ईमान नहीं होता। इनका बस चले तो ये भगवान से भी घूस ले लें, जैसा कि लोहरदगा में हुआ। एक बाबू ने कब्रिस्तान के लिए ही घूस मांग ली। ये जानते हुए की जीवन का आखिरी सत्य श्मशान और कब्रिस्तान ही है। गुरुवार को एसीबी की टीम ने एक क्लर्क को कब्रिस्तान के लिए 50 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया।

 

दरअसल लोहरदगा में प्रधान लिपिक राजेंद्र उरांव ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थ हैं। कब्रिस्तान की घेराबंदी करने के लिए इमरान खान नामक युवक से कमीशन मांग रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की. इसके बाद एसीबी ने ये कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक 31 साल के इमरान खान ने एसीबी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित प्रधान लिपिक कब्रिस्तान की घेराबंदी करने के ऐवज में 50 हजार रुपये मांग रहे हैं।

 

कल्याण विभाग द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए 24 लाख 98 हजार रुपये फंड आवंटित हुआ है. निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। हेड क्लर्क राजेंद्र उरांव कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने के लिए बार-बार कमीशन के रूप में 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में डिमांड कर रहे थे, लेकिन ठेका लेना वाला युवक इमरान खान इतनी राशि नहीं देना चाहता था. इसके बाद क्लर्क और उनके बीच 50 हजार रुपये पर सहमति बनी।

 

एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन के लिए इमरान खान को 50 हजार रुपये देने को कहा. एसीबी के कहे अनुसार युवक इमरान खान ने हेड क्लर्क राजेंद्र उरांव को पैसा दिया। तभी ताक में बैठी एसीबी की टीम ने घूसखोर किरानी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles