Jharkhand ED Court : पूर्व DC छवि रंजन की जमानत पर फैसला 9 दिसंबर को

jharkhand ed court . रांची: सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी रूप से खरीद-बिक्री मामले की जांच में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की जमानत पर रांची के PMLA की स्पेशल कोर्ट में आज मंगलवार को मामला सूचीबद्ध था लेकिन किसी कारणवश सुनवाई पूरी ना होने के कारण अब इस मामले में 9 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा. ED ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है.

Related Articles