वाह सिपाही जी! सिर्फ 1 रुपया दहेज लकर सिपाही ने रचायी शादी, दुल्हन कर रही है कंप्टीशन की तैयारी, हो रही है तारीफ

Wow soldier! The soldier got married by taking only 1 rupee dowry, the bride is preparing for the competition, he is being praised

Police News: आज जहां दहेज के नाम पर बेटियां मार डाली जा रही है। बहुओं को सताया जा रहा है, मारपीट की जा रही है। वैसे वक्त में कुछ ऐसे भी लोग है, जो समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं।

ऐसा ही एक काम पुलिस जवान ने की है। सिपाही के पद पर पदस्थ जवान ने सिर्फ 1 रुपये दहेज लेकर शादी रचायी है। अब समाज में उस जवान की खूब तारीफ हो रही है। मामला राजस्थान के दौसा जिले के खटवा गांव की है।

ढाणी में बत्तीलाल सैनी की बेटी धौली की शादी में दूल्हे ने दहेज में एक रुपया लेकर समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया। शादी के समारोह में सभी परंपराओं को सादगी से निभाया गया और सरकारी सेवा में कार्यरत दूल्हे ने दहेज लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद सभी की सहमति से सिर्फ एक रुपया लेकर रस्म अदायगी की गई।जानकारी के अनुसार छोटी झांपदा गांव की आगली कोठी वाली ढाणी से हरिराम सैनी अपने बेटे पिंटू की बारात लेकर खटवा गांव में पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक दूल्हा राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल है। इनकी शादी बत्तीलाल सैनी की बेटी के साथ धूमधाम से हुई। शादी की तमाम रस्में समाज की परम्पराओं की तहत की गई।

जहां दहेज की रस्म थड़े में दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे को एक रूपया दिया गया। जिसे वर पक्ष के लोगों विनम्रता पूर्वक स्वीकार कर समाज के समक्ष अनूठी मिसाल पेश की। दूल्हा पिंटू राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल है तो वहीं दुल्हन धौली भी बीएड की पढ़ाई के साथ कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही है।

दूल्हे के पिता हरिराम ने बताया कि विवाह में दुल्हन ही वास्तविक दहेज है और इस बात को चरितार्थ करने में पूरा परिवार और रिश्तेदार खुश हैं। शादी के दौरान उसने अपने रिश्तेदारों को कहा कि वे शादी में कोई दान दहेज नहीं लेंगे और बिना दहेज के ही ये शादी होगी। इस पहल को सभी ने सराहनीय कदम बताया।उनका कहना है कि शादी बिना दहेज के ही करनी चाहिए, जिसने बेटी दे दी उसने सब कुछ दे दिया।

Related Articles