ब्रेकिंग- हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा: राजभवन पहुंचकर दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन अभी रहेंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री

Breaking- Hemant Soren resigned: Resigned after reaching Raj Bhavan, Hemant Soren will remain the acting Chief Minister for now.

Hement Soren Resign: हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। विधायक दल की बैठक के तुरंत बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे, वहां झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से उन्होंने मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा दिया।

राज्यपाल ने उन्हें नयी सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया है।

 

क्यों दिया हेमंत सोरेन ने इस्तीफा

दरअसल नयी सरकार के गठन के पूर्व ये परंपरा रही है कि पुरानी सरकार को अपना इस्तीफा देना होता है। तभी नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया जाता है। उसी परंपरा को निभाते हुए हेमंत सोरेन ने मौजूदा मुख्यमंत्री के पत्र से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफा के साथ ही पूरी कैबिनेट भंग हो गयी है। वहीं राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कार्यवाहक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने को कहा है। जिसके तहत जब तक नयी सरकार का गठन नहीं हो जाता, तब तक मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन कामकाज देखेंगे।

 

28 को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ 

राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा किया है। इसी कड़ी में उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। राज्यपाल को हमने अपने विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है। इस दौरान हमारे सहयोगी दल के नेता और प्रभारी भी मौजूद थे। हेमंत सोरेन ने कहा कि 28 नवंबर को शपथ ग्रहण किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल ने उन्हें नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित भी किया है।

Related Articles