BREAKING NEWS: जीत के जश्न में डूबे थे सभी, अचानक लगी आग, नवनिर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशी समेत कई महिलाएं घायल

BREAKING NEWS: जीत के जश्न में डूबे थे सभी, अचानक लगी आग, नवनिर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशी समेत कई महिलाएं घायल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद चांदगढ़ विधानसभा इलाके में हादसा हुआ है। यहां से निर्ददलीय प्रत्याशी शिवाजी पाटिल ने जीत हासिल की। रात में जीत के जश्न के दौरान अचानक आग लग गई।

इस दौरान शिवाजी पाटिल भी झुलस गए।

बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ महिलाएं भी झुलस गईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब कुछ महिलाएं महगांव में शिवाजी पाटिल की जीत के बाद उनकी आरती कर रही थीं। इसी दौरान एक क्रेन से बड़ी मात्रा में ‘गुलाल’ उनकी ‘आरती’ की थालियों पर गिर गया, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई। इस दौरान शिवाजी पाटिल के साथ कुछ महिलाएं भी झुसल गईं।

चांदगढ़ विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल का मुकाबला एनसीपी अजीत पवार और एनसीपी शरद पवार की पार्टी से था। शिवाजी पाटिल ने दोनों ही पार्टियों प्रत्याशियों शिकस्त देते हुए 24134 वोटों से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर अजित पवार की एनसीपी के राजेश पाटिल रहे।

चुनाव परिणामों ने साबित किया प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा सिर चढ़कर बोल रहा है -विष्णुदेव साय

Related Articles