झारखंड में कांग्रेस को डिप्टी सीएम का नहीं मिलेगा पद, हेमंत सोरेन ने दे दिये हैं संकेत, पुरानी व्यवस्था पर ही चलेगी सरकार

Congress will not get the post of Deputy CM in Jharkhand, Hemant Soren has given indications, the government will run on the old system

Jharkhand Vidhansabha : झारखंड में इंडी गठबंधन इस बार के चुनाव में और भी मजबूत हुआ है। खासकर झामुमो ने इस बार अपना लोहा हर जगह मनवाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी झारखंड में मजबूत हुई है।

वो 2019 की तुलना में सीटों के नजरिये से बराबर स्थिति में है। ऐसे में अटकलें लग रही थी कि कांग्रेस इस बार झारखंड में डिप्टी सीएम का पद मांग सकती है। लेकिन खबर है कि झामुमो ने डिप्टी सीएम के लिए इनकार कर दिया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन ने झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई गई है और उसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर बीजेपी नीत राजग को करारी शिकस्त दी.साल 2019 के चुनावों में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर विजयी हुआ था।

जेएमएम ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने क्रमश: 16 और चार सीटों पर जीत दर्ज की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन को दो सीटें मिलीं।

झारखंड विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद देने से इनकार कर दिया है। पार्टी स्तर पर इस संदर्भ में हेमंत सोरेन तक प्रस्ताव पहुंचाया गया था, लेकिन हेमंत इसके लिए राजी नहीं है। कहा जा राह है कि हेमंत ने दो टूक कहा है कि जो व्यवस्था थी वही चलाइए बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए. हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे।

झारखंड चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही थी कि उसे झारखंड में डिप्टी सीएम का पद मिलना चाहिए, लेकिन हेमंत सोरेन ने आवाज को वहीं पर दबा दिया जहां से उठी थी। अब देखना है कि कांग्रेस और जेएमएम के बीच में किस तरह का समझौता होता है और सरकार बनती है। इससे पहले सुबोध कांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद को लेकर आवाज उठाई थी।

Related Articles