18 शिक्षिका बर्खास्त : टीचर जी तो बड़ी धोखेबाज निकली! 18 महिला शिक्षकों को नौकरी से निकाला गया, जानिये वजह
18 teachers sacked: The teacher turned out to be a big cheater! 18 female teachers were fired from their jobs, know the reason

Teacher News: 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि कई और शिक्षक-शिक्षिकाओं पर गाज गिर सकती है।
राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने 18 शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। इन लोगों पर गलत जानकारी देकर नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सर्टिफिकेट जांच के दौरान पाया गया कि गलत तरीके से विभाग को गुमराह किया गया है। इन सभी 18 महिला अभ्यर्थियों ने सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ की है, जिससे वो शिक्षिका बन गई। महिला शिक्षिकाएं खगड़िया जिले के विभिन्न स्कूल में पदस्थापित थी।
बर्खास्त होने वाली 18 शिक्षिका में एक शिक्षिका राजस्थान की हैं, जबकि सभी 17 शिक्षिका उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं। खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र गौड़ ने बताया कि बिहार की सभी महिला अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास मार्क में पांच प्रतिशत की छूट मिलती है। यह लाभ बिहार के बाहर की महिला अभ्यर्थियों को नहीं मिलता है।
बिहार के अलावा दूसरे राज्य की महिला शिक्षका की सर्टिफिकेट जांच की गई. तो यह फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जिसके बाद जांच में 18 शिक्षका को बर्खास्त कर दिया गया है।
सर्टिफिकेट की जांच के दौरान खुला राज
सर्टिफिकेट की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ये महिलाएं फर्जी तरीके से शिक्षिका बनी थीं. उन्होंने विभाग को गुमराह कर नौकरी हासिल की और खगड़िया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनाती ले ली.
मामले के उजागर होते ही DEO ने सभी को तुरंत बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। DEO ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस घटना ने विभाग को सतर्क रहने की सीख दी है ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हो सकें।