झारखंड में बीजेपी 51 सीट को लेकर कांफिडेंट, बैठक में चुनाव प्रभारियों ने कौन-कौन सी सीटें जीत रहे, आज फिर होगी बैठक
BJP is confident of 51 seats in Jharkhand, in the meeting, election in-charges told which seats they are winning, meeting will be held again today

Jharkhand Election 2024: झारखंड में एग्जिट पोल भले ही उलझा हुआ हो, लेकिन भाजपा फुल कांफिडेंट है। भाजपा ने अपनी सीट का भी ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अपने चुनाव प्रभारियों व प्रत्याशियों से जो रिपोर्ट ली है, उसके बाद भाजपा ने दावा किया है कि उसे 51 सीटें मिल रही है। आपको यहां जानना जरूरी है कि झारखंड की 81 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 41 सीट की आवश्यकता है।
भाजपा ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बैठक ली। विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ आज भी बीजेपी की बैठक करेंगे। भाजपा ये मान चुकी है कि वो झारखंड में सरकार बनाने जा रही है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जा रही है. बीजेपी-एनडीए की सरकार आ रही है। मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है।
51 से अधिक सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. यहां एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भाजपा का दावा है कि बंपर वोटिंग सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा था, जो उन्होंने वोट के साथ निकाला है।
बाबूलाल मरांडी प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव कार्य में लगे विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद शुक्रवार की शाम धनवार जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। बैठक के बाद जिस तरह से भाजपा नेताओं के चेहरे मुस्कान से भरे हुए थे, उससे साफ है कि पार्टी नेताओं को अपने सुखद चुनाव परिणाम का अहसास हो गया है। हालांकि जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक कुछ कहना उचित नहीं होगा।
एग्जिट पोल फिफ्टी-फिफ्टी
MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 27-42 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 25-30 सीटें और अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाती दिख रही हैं।
• CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 45-50 सीटें, कांग्रेस+ को 35-38 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें।
• AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में आईएनडीआईए को 53 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है।
• एनडीए को 44 से 53 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, आईएनडीआईए को 25 से 37 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें आ सकती हैं।
• एनडीए के सीटों की संख्या 40 से 44 हो सकती है, जबकि आईएनडीआईए को 30 से 40 सीटे दी गई हैं। वहीं, अन्य के खाते में 1 सीट आ सकती है।
• C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 36 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, आईएनडीआईए को 26 सीटें मिलने का अनुमान है। पोल के अनुसार, 20 सीटों पर कांटे की टक्कर होगी।


















