Jharkhand breaking: बाबूलाल मारांडी की राह हुई आसान, धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय भाजपा में हुए शामिल

Jharkhand breaking: Babulal Marandi's path became easy, independent candidate from Dhanwar assembly seat Niranjan Rai joined BJP.

रांची: निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. इससे पहले निरंजन राय ने धनवार विधानसभा सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने का ऐलान किया था।

 

निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के चुनाव लड़ने के कारण झारखंड के  धनवार हॉट सीट बन चुकी थी। भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा भारी मान मनौव्वल किए जाने के बाद समाज सेवी सह धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए। निरंजन राय के भाजपा को समर्थन देने से केंद्र और राज्य के भाजपा नेताओं ने चैन की सांस ली है और निरंजन राय के आने से धनवार विधान सभा क्षेत्र में भाजपा काफी मजबूत स्थिति में आ गई है। वहीं निरंजन राय के भाजपा को समर्थन देने से माले और झामुमो प्रत्याशियों का टेंशन बढ़ गया है।

Related Articles