Jharkhand Election: बढ़ी वोटिंग ने बीजेपी-झामुमो की बढ़ाई धुकधुकी, क्या महिलाओं की ज्यादा वोटिंग पलट देगा झारखंड चुनाव का पासा? इन सीटों की समीकरण उलझा

Jharkhand Election: Increased voting has increased the anxiety of BJP-JMM, will more voting by women change the outcome of Jharkhand elections? The equation of these seats is complicated

Jharkhand Election : झारखंड में पहले चरण के वोटिंग के आंकड़े सामने आ गये हैं। 2019 की तुलना में झारखंड में पहले चरण में ज्यादा वोटिंग हुई है। हालांकि बढ़े वोटिंग के बीच एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों के दावे हैं, उन्हें ज्यादा समर्थन मतदाताओं का मिला है।

लेकिन जानकारों का गणित कुछ और ही इशारे कर रहा है। दरअसल वोटिंग प्रतिशत में महिलाओं का आंकड़ा ज्यादा दिख रहा है। ऐसे में अटकलें ये भी लग रही है कि कहीं मंईया सम्मान योजना और गोगो दीदी योजना का इम्पेक्ट तो झारखंड के वोटिंग में नहीं दिख रहा है।

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हैं तो वहीं मतदाता भी पूरे जोश के साथ मतदान के लिए घर से निकल रहे हैं। झारखंड में दो चरणों के तहत मतदान होना है, जिसमें से एक चरण का मतदान संपन्न भी हो चुका है।

वहीं चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के बाद बताया है कि इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों से भी ज्यादा मतदान किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। राज्य की 43 में से 37 सीट पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया।

रांची की तमाड़ विधानसभा सीट पर कुल 1 लाख 62 हजार 607 मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, जिसमें 80 हजार 805 पुरुष और 81 हजार 802 महिला मतदाताओं ने वोट किए। इसी तरह से हटिया में 3 लाख 7 हजार 38 मतदाताओं ने वोट डाले, उसमें 1 लाख 53 हजार पुरुष और 1 लाख 54 हजार 486 महिला मतदाताओं ने वोट किए।

इसी तरह से कांके में 3 लाख 3 हजार 360 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 1 लाख 51 हजार 329 पुरुष और 1 लाख 52 हजार 31 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। मांडर में भी कुल 2 लाख 75 हजार 336 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें 1 लाख 32 हजार 760 पुरुष और 1 लाख 42 हजार 575 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।

रांची विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 98 हजार 833 वोटरों ने मतदान किया, इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 481 पुष और 87 हजार 344 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस तरह से रांची जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 12 लाख 47 हजार 974 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 19 हजार और 6 लाख 28 हजार महिला मतदाताओं ने वोट डाले।

पहले चरण में 66.65 प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव आयोग ने बताया कि 13 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के तहत इन 43 सीटों पर 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से 2.75 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है।

इसके अलावा चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘महिला मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, उन्होंने पुरुषों से 4.8 प्रतिशत अधिक मतदान किया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आकार देने में उनकी बढ़ती भागीदारी को बल मिला है।’’

Related Articles