VIDEO: मोदी जी को सुनने वास्ते धौंस मारके आये थे……, पीएम मोदी को देखने आया चटपटी बेचने वाला राजेश, देखिये क्यों हुआ वायरल

VIDEO: He came with a lot of intimidation to listen to Modi ji..., Rajesh the spicy seller came to see PM Modi, see why it went viral

देवघर: मोदी जी को सुनने वास्ते धौंस मारके आये… चप्पल टूट गया सर, भीड़ में कूच दिया ना, पहली बार आये है… पहले कब्बो नहीं देखे थे…प्रधानमंत्री मोदी की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है।

उनके सुनने और उनकी झलक पाने के लिए युवा टूट पड़ते हैं। ऐसा ही एक नजारा जमुई में देखने को मिला। जहां प्रधानमंत्री मोदी को सुनने आये चना चटपटी बेचने वाले शंकर साव का भीड़ में चप्पल ही टूट गया।

शंकर साव का रस्सी से चप्पल बांधते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बोलता है कि प्रधानमंत्री को देखने के लिए वो सारठ से आया है। वो प्रधानमंत्री को देखने के लिए मंच के पास भी पहुंच गया था, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसका चप्पल ही दबाकर तोड़ दिया। घर किसी तरह से लौट सके, इसलिए वो अपने चप्पल को रस्सी से किसी तरह से बांधकर पहनने लायक बना रहा है।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇

शंकर साव ये जब ये पूछा जाता है कि मोदी जी कैसे लगते है, तो वो बोलता है, मोदिये जी के नाम पर लोग दौड़ता है। हम चटपटी बेचते हैं, आज मोदी जी को देखने वास्ते ही दुकान भी नहीं लगाये हैं और उतना दूर से उनको देखने के लिए आये हैं। हम एक दम पंडाल में ठेक गये थे, लेकिन धक्का मार दिया, तो चप्पल भी टूट गया और बाहर भी आ गये।

शंकर साव आगे कहता है कि वो मोदी जी देखने आया है, देखके जाना है। फिर वो कहता है कि देख नहीं पाये, अब बाहर ही भाषण सुनकर चला जायेगा। प्रधानमंत्री के पंडाल तक में नहीं घुस पाने के बावजूद शंकर साव पंडाल के बाहर खड़ा रहकर पूरा भाषण सुनता रहा और फिर जब प्रधानमंत्री रवाना हुए, तब जाकर वो वापस अपने घर लौटा।

शंकर साव का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति इस समर्पण का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। झारखंड भाजपा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शंकर का वीडियो पोस्ट किया है।

वहीं अजीत भारती नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट कर कहा है कि शंकर जी सड़क किनारे चटपटी बेचते हैं। प्रधानमंत्री का भाषण सुनने पैदल निकल गए, कई किलोमीटर दूर रैली में पहुँचे तो चप्पल ने साथ छोड़ दिया। जुगाड़ से फीता तैयार किया और मुस्कुराते हुए बढ़ गए।

 

राहुल गाँधी इस शंकर जी को बताएँगे कि इनकी चप्पल का फीता अडानी ने तोड़ा ताकि उन्हें उसकी कंपनी से नया चप्पल खरीदना पड़ जाए। प्रियंका जी उसी रैली में बताएँगी कि अडानी कुछ भी नहीं बनाता। सुप्रिया श्रीनेत जी बताएँगी कि राहुल जी ने मोहब्बत की बात कर दी है और शंकर कॉन्ग्रेस को वोट करने वाला है।

Related Articles

close