VIDEO…और निर्दलीय प्रत्याशी ने मारा एसडीएम को जोर का झापड़, पोलिंग बूथ के बाहर हुई घटना पर मचा बवाल

VIDEO...and the independent candidate slapped the SDM hard, created ruckus over the incident outside the polling booth

Election News: चुनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। एक प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया है। सरेआम झापड़ मारते वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। दरअसल मामला राजस्थान का है, जहां उपचुनाव हो रहा है। देवली-उनियारा निर्वाचन क्षेत्र सीट से नरेश मीणा नाम के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने एसडीएम अमित चौथरी को थप्पड़ मार दिया है। पिछले दिनों नरेश मीणा ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

यहां देखें वीडियो….

 

मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई। नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है।वहीं, नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है। इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे। इसी बात का विरोध उन्होंने किया था।

वहीं, झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी वोटिंग के विवाद में मारपीट हो गई। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय कैंडिडेट राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति संभाली।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने प्रशासन पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन और पुलिस मिली हुई है। बूथ कैप्चर कर रखा है, वोट डालने नहीं दिए जा रहे हैं। यह घटना समरवता मतदान केंद्र की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेश मीना मतदान केंद्र में घुसते हैं और चुनाव प्रोटोकॉल की निगरानी के लिए ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद पुलिस उन्हें रोक लेती है।

पूर्व कांग्रेस नेता नरेश मीना के निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े जाने के कारण पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था क्योंकि पार्टी ने देवली-उनियारा उपचुनाव के लिए उनकी जगह कस्तूर चंद मीना को उम्मीदवार बनाया था. भारत आदिवासी पार्टी द्वारा समर्थित मीना के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के निर्णय ने उपचुनावों में संभावित वोट विभाजन को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

Related Articles