मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग……. अचानक बदले मौसम के बाद पायलट ने आनन-फानन में करायी लैंडिंग….अब रोड…

पटना: बिहार से एक बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। अचानक मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री के चौपर को लैंड कराना पड़ गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर उतारा गया हे। मुख्यमंत्री आज सुखाड़ क्षेत्र का हवाई सर्वे करने के दौरे पर थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें गया एयरपोर्ट पर ही लैंडिंग करनी पड़ी।

गया के डीएम ने कहा कि इसे इमरजेंसी लैंडिंग कहना उचित नहीं होगा, इसी के साथ मुख्यमंत्री अपना हवाई सर्वे रोक कर अब सड़क मार्ग से पटना वापस लौट रहे हैं।
राज्य में कम वर्षा के कारण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने डीजल चालित पंपसेट से पटवन के लिए डीजल अनुदान की व्यवस्था की है. किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर प्रति लीटर 60 रुपये के अनुदान देने का प्रविधान था, जिसमें अब बढ़ोत्तरी कर दी गई है. अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल अनुदान को 60 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रुपये करने की स्वीकृति दी गई थी.

Related Articles