VIDEO: शिक्षक की छात्रा ने बीच सड़क पर कर दी चप्पल से पिटाई….पीटते-पीटते ले गये थाना…जानिये क्या है पूरा मामला

वैशाली। शिक्षक की छात्रा ने चप्पल से पिटाई कर दी। शिक्षक की बीच सड़क पर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला वैशाली का है, जहां एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक के अश्लील हरकत से नाराज छात्रा और उनके परिजनों ने चप्पल से पिटाई कर दी। घटना महुआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शिक्षक अपनी ही कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गंदी हरकत किया करता था।
लड़की ने जब शिक्षक से बात करना बंद कर दिया तो शिक्षक ने लड़की का मोबाइल तोड़ दिया। छात्रा ने ये शिकायत अपने घर में कर दी। जिसके बाद छात्रा अपने परिजनों को लेकर कोचिंग पहुंची और फिर चप्पल से शिक्षक की पिटाई कर दी। इस दौरान शिक्षक के कपड़े भी फाड़ दिये।
परिजनों चप्पल से पीटते-पीटते शिक्षक को थाने लेकर आये। इस मामले में छात्रा की बहन ने थाने में शिकायत लिखायी है। शिक्षक का नाम रणविजय कुमार है, जिसमें शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ गंदी हरकत की। छात्रा गंदे काम के लिए राजी नहीं होती तो परिजनों को मारने की धमकी देता था। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहने को तैयार है।