JSSC ब्रेकिंग : जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, जेएसएससी ने परीक्षा को लेकर दिया अहम अपडेट

रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 को लेकर अहम अपडेट दिया है. परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होनी है. इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

बताया गया है कि एडमिट कार्ड जेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. मालूम हो कि पूर्व में आयोग ने परीक्षा लेने में असमर्थता जतायी थी. इसके कारण 16-17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

Related Articles