शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, समलैंगिक रिश्ते की वजह से दोस्त ने ही ले ली जान

Crime News: समलैंगिक रिश्ते की वजह से शिक्षक की हत्या की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि टीचर बिट्टू कुमार की हत्या उसके ही बेस्ट फ्रेंड सुमित कुमार ने अपने दो भतीजों के साथ मिलकर की थी।
मामला बेगुसराय का है। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने पहले बिट्टू को ईंट से मारा। फिर गला दबाकर जान ले ली। यही नहीं बॉडी के पांच टुकड़े कर दिए। सिर, दोनों पैर और हाथ अलग-अलग कर दिए थे।
आरोपी सुमित ने पूछताछ में बताया कि बिट्टू के साथ उसका समलैंगिक रिश्ता था। उसके साथ शिक्षक बिट्टू अक्सर संबंध बनाता था। 19 अक्टूबर को बिट्टू सेक्स बढ़ाने वाली दवा लेकर आया था।
उस दिन 3 बार दोनों के बीच संबंध बना। इसके बाद बिट्टू सो गया और मैं बाहर निकला।’मेरे प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी।
बाहर निकलने पर मेरे भतीजे दीपक और राजीव मिले। उन्होंने पूछा कि ये खून क्यों निकल रहा है। मैंने उन्हें बताया कि बिट्टू ने मेरे साथ संबंध बनाया है। यह सुनते ही भतीजे को गुस्सा आ गया। मेरी शादी होने वाली है, लेकिन बिट्टू ये नहीं चाहता था कि मेरी शादी हो।
इसी के बाद हम तीनों ने बिट्टू को मारने का प्लान बनाया।’ आरोपी ने बताया कि उसकी शादी होने वाली है, लेकिन बिट्टू ये नहीं चाहता था कि मेरी शादी हो। इसी के बाद तीनों ने बिट्टू को मारने का प्लान बनाया।’
मृतक बिट्टू 19 अक्टूबर से लापता था। सोमवार देर शाम चकिया थाना क्षेत्र के कसहा निवासी बिट्टू के शव के टुकड़े मिले थे। मंगलवार सुबह बिट्टू का सिर, पैर और हाथ बरामद किए गए थे। वो बेगूसराय में ही सुमित के साथ मिलकर पार्टनरशिप में कोचिंग सेंटर चलाता था।
आरोपी सुमित के मुताबिक, ‘मेरे बड़े भाई की चिमनी के पास स्थित घर में शव को काटा गया था।’ पुलिस को वहां खून के धब्बे मिले हैं। लाश को अच्छी तरीके से बोरे में पैक कर थर्मल चकिया थर्मल हॉल्ट के पास फेंका गया।