झारखंड में महंगाई भत्ता: दिवाली-छठ के पहले क्या मिल पायेगा कर्मचारियों को 53% डीए ? जानिये अब तक क्या है अपडेट

7th Pay Commission: झारखंड के कर्मचारियों को दिवाली-छठ के पहले महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी संभव नहीं दिख रहा है। केंद्र सरकार के 3% महंगाई भत्ता बढोत्तरी के आदेश के बाद उम्मीद थी, कि झारखंड में भी कर्मचारियों को चुनाव आयोग की अनुमति से 53% डीए मिलना शुरू हो जायेगा।

उम्मीद इसलिए भी ज्यादा थी, क्योंकि अभी त्योहार का वक्त है। लेकिन फिलहाल महंगाई भत्ता को लेकर झारखंड में कोई सुगबुगाहट नहीं है। ऐसे में लगता तो यही है कि नयी सरकार के गठन के बाद ही महंगाई भत्ता में बढोत्तरी अब संभव है।

मतलब दिसंबर के महीने तक कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में बढोत्तरी का इंतजार करना पड़ जायेगा।

दिवाली- छठ में महंगाई भत्ता बढोत्तरी संभव नहीं

दरअसल, झारखंड में आचार संहिता लागू है। ऐसे में सरकार के पास महंगाई भत्ता में बढोत्तरी का पावर नहीं है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि महंगाई भत्ता में बढोत्तरी किया नहीं जा सकता। इसलिए मुख्य सचिव की तरफ से चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा जाता और चुनाव आयोग की अनुमति से केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 53% डीए का आदेश जारी किया जा सकता था।

लेकिन फिलहाल इस दिशा प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। लिहाजा, दिवाली-छठ के पहले डीए में बढोत्तरी की उम्मीद ना के बराबर है।

आचार संहिता में भी बढ़ता है डीए

2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के बावजूद मध्यप्रदेश में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। चुनाव आयोग ने इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गये प्रस्ताव को मंजूर किया था।

हालांकि महंगाई भत्ता के लिए पहले राज्य शासन को प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजना पड़ता है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक डीए के संदर्भ में शासन स्तर से कोई पहल नहीं की गयी है।

कब से बढ़ेगा डीए

सरकार अमूमन साल में डीए में दो बार बदलाव करती है। एक साल की शुरुआत में, दूसरा पहली छमाही बीतने के बाद। ये 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू माने जाते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए बढ़ाने पर 16 अक्टूबर 2024 को मुहर लगाई है। लेकिन, यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से ही लागू मानी जाएगी।

इसका मतलब कि केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक यानी तीन महीने का एरियर भी मिलेगा। उन्हें अक्टूबर की सैलरी के साथ बढ़ा हुआ डीए मिलने लगेगा। ऐसे में झारखंड में नयी सरकार के गठन के बाद महंगाई भत्ता बढ़ा, तो उन्हें भी एरियर्स की राशि के साथ ही डीए का लाभ मिलेगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी

यह पूरी तरह से कर्मचारी के मौजूदा वेतन पर निर्भर करता है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है, तो 3 फीसदी डीए बढ़ने से उसका मासिक वेतन 1,500 रुपये बढ़ जाएगा। इस हिसाब से अक्टूबर की सैलरी के साथ उसके खाते में 6000 रुपये अतिरिक्त आएंगे।

इनमें 4,500 पिछले तीन महीने का एरियर होगा, वहीं 1,500 अक्टूबर का डीए। इसी तरह बेसिक पेंशन के हिसाब से पेंशनभोगियों को भी फायदा मिलेगा।

Related Articles