नीतिश- तेजस्वी की सरकार आज साबित करेगी बहुमत, स्पीकर को नोटिस, सभी की टिकी नजर…

पटना: बिहार में नई नई बनी महागठबंधन की सरकार को आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नई महागठबंधन की सरकार को 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जबकि विपक्ष के पास केवल 76 विधायक हैं। ऐसे में आज नीतीश सरकार अपना बहुमत आसानी से प्राप्त कर लेगी। लेकिन विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान स्पीकर विजय कुमार चौधरी को हटाए जाने को लेकर हंगामा मचाने के आसार हैं।
स्पीकर ने कहा मैं इस्तीफा नहीं दूंगा
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ऐसा लगता है कि अविश्वास प्रस्ताव नियमों की थोड़ी सी भी परवाह के साथ दायर किया गया है। मुझ पर पक्षपात और तानाशाही रवैए का आरोप लगाया है। दोनों आरोप झूठे हैं। ऐसे में इस्तीफा देना मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुचाएगा। मैं वर्तमान में अध्यक्ष के पद पर हूं और संवैधानिक पद के जुड़े मानदंडों से बाध्य हूं। मेरी प्राथमिकता नियमों के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।
सत्ता पक्ष ने स्पीकर को दिया था नोटिस
बिहार विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नियम 110 में स्पीकर को पद से हटाने का संकल्प देने का प्रावधान है। संविधान के 179 अनुच्छेद में दर्ज है। इस प्रस्ताव की स्वीकृति/अस्वीकृति का फैसला सदन के सदस्य ही कर सकते हैं।स्पीकर के निर्वाचन में सदन के सदस्यों की भूमिका होती है। उन्हें हटाने की शक्ति भी इन्हीं में निहित है