झारखंड, दो शिक्षकों को समन: सीबीआई ने शिकंजा कसा, दो शिक्षकों को पूछताछ के लिए किया गया तलब

हजारीबाग। नेट पेपर लीक में अब जांच का शिकंजा कसता जा रहा है। प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद अब जांच की जद में शिक्षक भी आ गये हैं। हाल के दिनों में नीट पेपर लीक का पूरा फोकस हजारीबाग रहा है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब इस मामले में ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को सीबीआई ने समन भेजा है और उन्हें पटना सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है।
इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। कुरियर कंपनी के साथ-साथ कुछ कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर भी सीबीआई की नजर है। आशंका है कि पर्चा लीक का कोई बड़ा खेल हजारीबाग में खेला गया है। ये सिर्फ एक स्कूल और शिक्षक-प्राचार्य तक सिमटा नहीं है, बल्कि इसके तार कहीं और भी जुड़े हुए हैं।
लिहाजा सीबीआई उस चेन की तलाश कर रही है, जिसके जरिए यह जाना जा सके प्रश्न पत्र कैसे और कब लीक हुआ। सीबीआई की टीम अभी भी लगातार जांच का केंद्र हजारीबाग को बनाये हुए है। जानकारी मिली है कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कुछ कामयाबी तो सीबीआई को मिली है, लेकिन उतनी भी सफलता अब तक नहीं मिल पायी है, जिसके बूते इस परीक्षा के पेपर लीक के मास्टर माइंड तक पहुंचा जा सके।
आपको बता दें कि यहां से तीन लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और पत्रकार जमालुद्दीन शामिल है। शिक्षकों से पूछताछ में कुछ और कड़ी का जानकारी सीबीआई को मिल सकती है।