रांची: दिनदहाड़े लाखों की लूट, भरी दोपहरी में तीन लूटरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बोला धावा, पिस्टल की नोंक पर लाखों के गहने लूटे

रांची। झारखंड में लगता है लूटेरों के हौसले कुछ ज्यादा ही बढ़ गये हैं। एक के बाद वो एक लगातार ज्वेलरी दुकानों पर धावा बोल रहे हैं। बेरमो में ज्वलेरी शॉप पर गोलीबारी के दूसरे दिन ही रांची में लूट की बड़ी घटना हो गयी। रांची के पंडरा इलाके में दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
दोपहर में तीन बदमाश अचानक पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे और हथियार के जोर पर दुकानदार को अपने कब्जे में ले लिया। तीनों ने डर दिखाकर लाखों के गहने लूटे और फरार हो गये। कितने के गहने लूटे गये हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, वहीं दुकानदार भी स्टाक मिलाने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी देने की बात कह रहा है। पुलिस के मुताबिक पंचवटी जेवलर्स दुकान में तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
इधर घटना के बाद तुरंत ही पुलिस एक्शन में आ गयी। लूटेरों को पक़ड़ने के लिए शहर भर में नाकेबादी की गयी है। वहीं गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। लूट के बाद तीनों अपराधी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।